सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,इस दिन लागू होगा अगला वेतन आयोग,ऐलान

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,इस दिन लागू होगा अगला वेतन आयोग,ऐलान

नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों के लिए जबरदस्त खुशखबरी है। सरकार ने अगले वेतन योग का ऐलान कर दिया है। सरकार ने कहा है कि कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा इस आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ही कर्मचारियों की सैलरी की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिलेगा।

rajeshswari

सरकार ने किया ऐलान
कर्नाटक सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। सबसे बड़ी घोषणा उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए किया है। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। इस आयोग की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सचिव सुधाकर राव करेंगे। इस सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ही राज्य कर्मियों की सैलरी की समीक्षा की जाएगी।

कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा फायदा
सातवें वेतन आयोग के गठन के बाद से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन का लाभ मिल सकता है। गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने अक्टूबर के महीने में ही एक आयोग का गठन करेगी। अब सरकार नवंबर के महीने में ही इसका ऐलान कर दिया है। इस आयोग की सिफारिशों पर ही सरकार राज्य के कर्मियों की सैलरी और पेंशन को तय करेगी।

लंबे समय से कर रहे मांग
कर्नाटक सरकार के सातवें वेतन आयोग के गठन के बाद राज्य के 6 लाख कर्मियों और पेंशनर्स में ख़ुशी का माहौल है। आयोग के गठन के ऐलान के साथ ही बोम्मई कैबिनेट ने पुण्यकोटि योजना की भी शुरुआत की है। इस योजना के जरिए अब राज्य के A और B ग्रेड के कर्मियों को 11,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी ताकि वह गायों को गोद ले सके। इससे राज्य की गोशालाओं में 1 लाख से अधिक गायों को गोद लिया जा सकेगा।

इसे भी पढ़े   तमन्ना भाटिया पर लटकी ED की तलवार, महादेव बेटिंग ऐप मामले में गुवाहाटी में पूछताछ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *