Bhu दीक्षांत समारोह में खाना डिलेवरी करने वाले युवक को मिलेगा गोल्ड मेडल

Bhu दीक्षांत समारोह में खाना डिलेवरी करने वाले युवक को मिलेगा गोल्ड मेडल
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | काशी हिंदू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को होने वाला है। जिसमें प्राचीन इतिहास विषय से एमए में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले छात्र अभिषेक यादव को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। अभिषेक यादव एक गरीब परिवार से आते हैं और खुद स्विगी और जोमैटो कंपनियों में डिलीवरी ब्वाय की नौकरी भी करते हैं। 

प्राचीन भारतीय इतिहास में गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर छात्रों ने अभिषेक यादव को  सम्मानित किया। छात्रनेता विवेक सिंह ने बताया कि ‘किस प्रकार एक गरीब परिवार से आने वाले युवक ने, जो कि डिलीवरी बॉय का काम करते हुए यहां तक पहुंचा, उन्होंने कैसे ये सफर तय किया। कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा होगा। कितनी रातें सोए नहीं होंगे। अभिषेक ने महामना के बगिया में जिस प्रकार से संघर्षों के साथ मुकाम हासिल किया है वो आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं।’

 अभिषेक के पिता सुशील कुमार सिंह यादव एक किसान हैं। अभिषेक पढ़ना चाहते थे लेकिन पिता की कमाई इतनी नहीं थी तो अभिषेक ने नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी। 

अभिषेक सुबह से पढ़ाई करने बैठ जाते थे फिर शाम को पांच बजे खाना पहुंचाने जाते थे। इस तरह से अभिषेक ने परिवार की कमान भी संभाली और खुद की पढ़ाई जारी रखते हुए सफलता पाई। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   भारत विरोध में 'अंधा' मालदीव तैनात करेगा तुर्की के ड्रोन,मोहम्मद मुइज्जू का क्या है प्लान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *