गाजीपुर ,भदोही और चंदौली के युवकों ने लगाई दौड़
वाराणसी अग्निवीर सेना भर्ती रैली में बुधवार को गाजीपुर, भदोही और चंदौली के युवकों ने दौड़ लगाई। गाजीपुर के सेवराई, संत रविदास नगर के भदोही, ज्ञानपुर और औराई और चंदौली के अग्निवीरों ने रेस में हिस्सा लिया। 4825 अभ्यर्थियों ने भर्ती में हिस्सा लिया। कुल 7587 युवकों ने रजिस्टर्ड किया था।
छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में सुबह पांच बजे गाजीपुर, भदोही और चंदौली के 7587 युवकों को बुलाया गया। जिसमें 4825 अभ्यर्थी शामिल हुए। । इसमें कुल 671 अभ्यर्थी चयनित हुए।
अगले दिन यानि गुरुवार को चंदौली के चौकिया, सकलहीह, नवगढ़ और मिर्जापुर के लालगंज तहसील के 7328 युवक हिस्सा लेंगे।
16 नवंबर से शुरू हुई भर्ती में अब तक गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़ के अभ्यर्थियों की भर्ती हो चुकी। अब गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली और वाराणसी की भर्ती होनी है। छह दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती होगी। सेना अधिकारियों के अनुसार अग्निवीर बनने को 12 जिलों के एक लाख 43 हजार 286 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सबसे अधिक अभ्यर्थी गाजीपुर के हैं। वहीं, पास हुए अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन बहुत की बारीकी से किया जा रहा है। सीसी कैमरे की निगरानी में पूरी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। रात में ही आए अभ्यर्थियों को सुबह दौड़ के लिए टोकन का वितरण किया जा रहा है।