गाजियाबाद-नोएडा के बाद अब मुरादाबाद में कुत्ते का आतंक,लिफ्ट में महिला पर किया हमला
मुरादाबाद। इन दिनों लिफ्ट और रिहायशी इलाकों में पालतू कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आ रहे हैं। गाजियाबाद में बच्चे पर हमला,नोएडा की एक सोसाइटी की लिफ्ट में डिलीवरी मैन पर हमला, फिर महाराष्ट्र के पनवेल में लिफ्ट में एक और डिलीवरी मैन पर कुत्ते का हमला। अब मुरादाबाद से एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला को लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
शहर के आकाश रेजीडेंसी की लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया। कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों में पालतू कुत्ते सात लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है।
कुत्तों का आतंक शहर में आम होता जा रहा है। शहर की पॉश कालोनियों से लेकर आम गालियों तक में कुत्तों का खौफ देखा जा सकता है। जहां आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर जख्मी कर देते हैं। वहीं, पालतू कुत्तों के व्यवहार में परिवर्तन हुआ है। रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने कॉलोनी में कुत्ता पालने वाले परिवारों से सावधनी बरतने की अपील की है।