मम्मी-मम्मी पुकारती रह गई बच्ची…फोटो खिंचवाने की धुन में पानी में बह गए मां-बाप

मम्मी-मम्मी पुकारती रह गई बच्ची…फोटो खिंचवाने की धुन में पानी में बह गए मां-बाप
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारी बारिश से उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बाढ़ आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त तबाही मची है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के कई मामले सामने आए हैं, जिससे जबरदस्त नुकसान हुआ है। पानी की तेज रफ्तार में कई हाइवे बह गए हैं। ऐसे में एक तरफ जहां लोग ऐसे इलाकों में घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं तो वहीं कई लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल अपनी लापरवाही की वजह से पानी में बह गए।

पानी की रफ्तार में बह गए कपल
उत्तर भारत की अधिकतर नदियां उफान पर है। नदियों में पानी का बहाव देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस स्थिति के बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे। इस वीडियो में एक कपल पानी के तेज बहाव के बीच पत्थर पर बैठे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि पानी बार-बार तेज रफ्तार से पत्थर में टकरा रही है।

कई बार पानी पत्थर से टकरा कर कपल के सिर से होकर गुजर गई, लेकिन वे वहां से नहीं उठे। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि उनकी बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाकर उन्हें बुला रही है, लेकिन वे वहीं रुके रहे। तभी तेज रफ्तार से आता हुआ पानी इस कपल को अपने साथ बहा ले जाता है।

उत्तर भारत की अधिकतर नदियां उफान पर
इस वीडियो में पानी का बहाव देखकर आप भी डर जाएंगे। ऐसे में जहां लोग अपना टूर प्लान कैंसिल कर रहे हैं, वहीं ये कपल पानी की रफ्तार के साथ मस्ती कर रही थीं। दिल्ली में यमुना के पानी से अधिकतर इलाके पानी-पानी हो गए हैं। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल की स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक है। इन दोनों जगहों पर कई नदियों के उफान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

इसे भी पढ़े   समलैंगिक जोड़े को बच्चा गोद लेने के अधिकार देने पर दो हिस्सों में बंटी सुप्रीम कोर्ट की पीठ,3 जजों ने कहा-ना

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *