गोंडा में गिरफ्तार आतंकी सद्दाम शेख निकला हिन्दू,दोस्त ने कराया था धर्मांतरण

गोंडा में गिरफ्तार आतंकी सद्दाम शेख निकला हिन्दू,दोस्त ने कराया था धर्मांतरण
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सद्दाम शेख के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किया गया सद्दाम शेख हिंदू है और इसका पुराना नाम रंजीत सिंह है जो कि गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बसेड़ी गांव का रहने वाला है। रंजीत के घर में ताला लगा हुआ है, 6 महीने से इस घर में कोई रह रहा है। बीते दिसंबर 2022 में रंजीत सिंह के पिता भगवानदीन सिंह इलाहाबाद मेले के दौरान घर पर आए थे और एक हफ्ता रहने के बाद मुंबई वापस चले गए,उसके बाद अभी तक घर नहीं आए हैं।

रंजीत सिंह मुंबई में रह रहे अपने पिता भगवानदीन सिंह के साथ रह रहा था। 20 साल पहले अपने पिता भगवानदीन के जेब से पैसा चुराया था पैसा चुराने के बाद पिता ने रंजीत की पिटाई कर दी थी जिससे नाराज होकर अपने घर से भाग कर कहीं चला गया। रंजीत के पिता भगवानदीन ने काफी खोजबीन की लेकिन रंजीत नहीं मिला तो थक हार कर अपने घर बैठ गए। रंजीत सिंह 1999 में अपने मित्र आसिफ से मिला था और आसिफ के पिता के माध्यम से उसने मुस्लिम धर्म अपनाया और सद्दाम शेख बन गया। रंजीत सिंह ने अपने पिता का नाम भी बदलकर मुंशी मियां कर लिया।

आतंकी सद्दाम शेख को लेकर बड़ा खुलासा
साल 2005 में गोंडा जिले के रहने वाले ड्राइवर राकेश गुप्ता गुजरात गए थे,जहां से सद्दाम शेख को गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठान पुरवा स्थित अपने घर ले आए। उन्होंने करीब 1 महीना उसे अपने घर पर रखा। राकेश गुप्ता के घर से ही गांव में स्थित मस्जिद में सद्दाम शेख नमाज पढ़ने जाता था, इस दौरान उसकी गांव के अन्य लोगों से मुलाकात हुई और सद्दाम शेख ने गांव के प्रधान से जमीन दिलाने की बात कही। गांव के प्रधान ने सद्दाम शेख को जमीन दिलाई और सद्दाम शेख ने अपना नाम सफीउल्लाह बताते हुए 2008 में 5 बिस्वा जमीन पठान पुरवा में बैनामा कराया। इस जमीन पर मकान बना कर बाहर कमाने चला गया।

इसे भी पढ़े   दबंगों की पुलिस से शिकायत महिला व्यापारी को महंगी पड़ी, जमकर मचाया उत्पात

20 साल पहले घर से भाग गया था
साल 2010 में रंजीत ने पठान पुरवा की रहने वाली रुबीना से शादी की और उसके 3 बच्चे हुए जो गांव के पास स्थित मदरसे और प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। वहीं जब इस बारे में और जानकारी के लिए तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बसेड़ी गांव में पुलिस पहुंची तो घर ताला मिला। ग्रामीणों को कहना है कि वो छह महीने से यहां नहीं आए हैं। उसके पिता मुंबई के मलाड में रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 3 दिन पहले यूपी एटीएस की टीम ने बसेड़ी गांव पहुंचकर लोगों से रंजीत सिंह और पिता भगवानदीन सिंह के बारे में पूछताछ की थी।

ग्रामीणों का कहना है कि 14 साल की उम्र में उन्होंने रंजीत को देखा था उसके बाद नहीं देखा। पता चला कि वो घर से भाग गया है। यूपी एटीएस की टीम आतंकवादी सद्दाम शेख को 14 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है पूछताछ के दौरान यूपी एटीएस टीम के हाथ अहम सुराग लगे हैं जिसकी जांच टीम द्वारा की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *