बैंक,पुलिस,रेलवे..जानिए कहां-कहां निकली है सरकारी नौकरी,किसका आने वाला है रिजल्ट

बैंक,पुलिस,रेलवे..जानिए कहां-कहां निकली है सरकारी नौकरी,किसका आने वाला है रिजल्ट
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ये सरकारी नौकरी रिजल्ट का लाइव ब्लॉग है। यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, दिल्ली से लेकर बैंक, रेलवे, पुलिस, सेना तक.. 2024 सरकारी जॉब वैकेंसी की जानकारी यहां मिलेगी। इसके अलावा Sarkari Result और आंसर-की के लेटेस्ट अपडेट भी मिलेंगे। पूरे दिन आपको यूपीएससी, आरआरबी, एसएससी समेत सभी गवर्नमेंट जॉब की खबरें इस आर्टिकल में मिलती रहेंगे। थोड़े-थोड़े समय पर यहां एक नया अपडेट डाला जाएगा। जिसमें 2024 में सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट लेटेस्ट न्यूज मिलेगी। आप इसे बुकमार्क कर सकते हैं।

रेलवे वैकेंसी डिटेल
टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल- 1092
टेक्नीशियन ग्रेड 3- 8052
कुल पदों की संख्या- 9144
01:27 PM, Mar 12 2024
कितने पद
जेनरल- 892
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)- 193
ओबीसी- 446
एससी- 235
एसटी- 164
दिव्यांग जन- 168

रेलवे टेक्नीशियन वैकेंसी
रेलवे में टेक्नीशियन की वैकेंसी निकली है। रेलवे भर्ती बोर्ड 9144 पदों पर ग्रेड 1 और ग्रेड 3 टेक्नीशियन की भर्ती करने वाला है। इसके लिए RRB Technician Notification 2024 जारी हो चुका है। ऑनलाइन फॉर्म भी आ चुका है। आरआरबी की रीजनल वेबसाइटों पर जाकर 8 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके पूरी डिटेल पढ़ें।

याचिका खारिज
उत्तर प्रदेश में हुई 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस भर्ती में उम्मीदवारों को आर्थिक कमजोर वर्ग आरक्षण यानी EWS Reservation का फायदा नहीं मिलेगा। कोर्ट का कहना है कि ये भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 2020 से पहले की गई थी। इसका लाभ पुरानी भर्तियों में नहीं दिया जा सकता। इस मामले में सभी याचिकाएं कोर्ट ने खारिज कर दी हैं।

इसे भी पढ़े   पाकिस्तानी 'फिक्सर खिलाड़ी' T20 वर्ल्ड कप से पहले शर्मसार,सरेआम बेइज्जत!

नर्स की जॉब
ईएसआईसी में नर्सिंग ऑफिसर की वैकेंसी निकली है। ये नर्स भर्ती यूपीएससी द्वारा की जाएगी। अगर आप चुने जाते हैं तो आपको केंद्र सरकार की नौकरी मिलेगी। आपकी सैलरी 7th CPC के तहत होगी। इस नर्स वैकेंसी के लिए upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन भी आ चुका है। पूरी डिटेल पढ़ने के लिए क्लिक करें- Nurse Vacancy 2024 ESIC Notification

आरपीएससी भर्ती
राजस्थान में सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर वैकेंसी आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ये भर्ती करने वाला है। RPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2024 Notification पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ऐसे जोड़ें नंबर
एसएससी जीडी आंसर-की 2024 का लिंक ssc.gov.in पर एक्टिव होने वाला है। आपको कॉन्स्टेबल जीडी आंसर-की चैलेंज करने का मौका भी मिलेगा। ये परीक्षा 7 मार्च 2024 को पूरी हो चुकी है। इसमें आपके मार्क्स कैसे गिने जाएंगे और रिजल्ट कैसे बनेगा, इसकी डिटेल आ चुकी है। जानने के लिए ssc gd key marks क्लिक करें।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस बदल चुका है। फरवरी के अंत में एसएससी की नई वेबसाइट लॉन्च की गई थी। जिन उम्मीदवारों को इसकी जानकारी नहीं है, वे जान लें। अब आपको सभी एसएससी जॉब वैकेंसी की खबर ssc.gov.in पर मिलेगी। न कि ssc.nic.in पर। हालांकि पुरानी वेबसाइट भी फिलहाल एक्टिव है।

कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए फोटो अपलोड करने को लेकर नया निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों को एसएससी सेलेक्शन पोस्ट 12 के लिए फोटो अपलोड करने में मुश्किल हो रही है वे MY SSC App डाउनलोड करके उसके जरिए ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ये ऐपा गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से चपरासी की मौत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *