कोल्ड वेव को रहें तैयार,यहाँ ऑरेंज अलर्ट,वाराणसी में भी येलो अलर्ट

कोल्ड वेव को रहें तैयार,यहाँ ऑरेंज अलर्ट,वाराणसी में भी येलो अलर्ट
ख़बर को शेयर करे

पूरे उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का कहर

नई दिल्ली। इन दिनों पूरे उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का कहर जारी है। हालत यह कि सुबह सात बजे से पहले और शाम को पांच के बाद सड़कों पर एक तरह से अघोषित कर्फ्यू सा नजारा देखने को मिलता है। मौसम विभाग भी नोएडा-दिल्ली समेत देश के उत्तरी राज्यों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त कर रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण पिछले 24 घंटों में हुए सड़क हादसों में 12 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

पहाड़ों से ज्यादा ठंडे ये शहर
प्रदेश के 51 जिलों में शुक्रवार को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसमें 21 जिलों में ऑरेंज, जबकि 30 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया। 7 शहरों का अधिकतम पारा मसूरी से भी कम रिकॉर्ड किया गया। इन शहरों में विजिबिलिटी कहीं जीरो तो कहीं 5-10 मीटर तक पहुंच गई। मसूरी में गुरुवार को दिन का यानी अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। फतेहपुर में 14.9 डिग्री, हमीरपुर में 14.2 डिग्री, मथुरा-वृंदावन में 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, लखनऊ में 15.2 डिग्री, अयोध्या में 15 डिग्री, हरदोई में 15 डिग्री, चित्रकूट में 15.3 डिग्री, बागपत में 15.4 डिग्री, बुलंदशहर में 15.3 डिग्री और हरदोई जिले में 15 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इन जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कुशीनगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच और अयोध्या में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़े   निति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे केजरीवाल,पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

येलो अलर्ट वाले जिले
बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कोल्ड वेव को रहें तैयार
मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा समेत देश के उत्तरी राज्यों में नए साल में 4 जनवरी को पहली शीतलहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके बाद यहां के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। अगले पांच दिनों के लिए नोएडा-दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस रह सकता है। गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया था।

कब होती है शीतलहर
मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, तो (India Meteorological Department) IMD शीतलहर की घोषणा करता है। शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो। वहीं, गंभीर शीतलहर तब होती है, जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या फिर तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो।

60 फ्लाइट डायवर्ट, ट्रेनें भी प्रभावित
कोहरे के कारण पिछले तीन दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 60 फ्लाइट्स को दूसरे शहरों के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया। 25 दिसंबर की रात 12 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक 58 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा चुका है। देशभर में 271 फ्लाइट्स लेट हुईं और करीब डेढ़ दर्जन उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा। अकेले दिल्ली में 100 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी। वहीं, विजिबिलिटी घटने से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। गुरुवार को दिल्ली की तरफ जाने वाली 22 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चलीं। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन 15 घंटे से ज्यादा देरी चल रही थी। इसके अलावा 80 से ज्यादा ट्रेनें 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं।

इसे भी पढ़े   हरी प्रबोधिनी एकादशी ;तुलसी विवाह का आयोजन शुरू

30 दिसंबर तक छाया रहेगा घना कोहरा
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा। यहां विजिबिलिटी रेंज 50 मीटर तक रहने का अनुमान है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *