हरियाणा की सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण,CM का बड़ा ऐलान

हरियाणा की सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण,CM का बड़ा ऐलान
ख़बर को शेयर करे

हरियाणा। हरियाणा की सरकारी भर्तियों में अग्निवीर को आरक्षण दिया जाएगा। बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में अग्निवीरों को लाभ देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि जो युवा भारतीय सेना में अग्निवीर रह चुके हैं, उन्हें हरियाणा में सरकारी नौकरी में 10 फीसदी तक आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार की ग्रुप सी भर्ती में 5% रिजर्वेशन दिया जाएगा।

अग्निवीरों के लिए ब्याज मुक्त ऋण समेत अन्य घोषणाओं के साथ-साथ सीएम Nayab Singh Saini ने सबसे बड़ा ऐलान राज्य में निकलने वाली गवर्नमेंट जॉब्स को लेकर की है। कहा गया है कि हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, माइनिंग गार्ड भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, जेल वॉर्डन, SPO जैसी नौकरियों में अग्निवीर को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। जबकि ग्रुप सी में 5 फीसदी पद Agniveer के लिए आरक्षित रहेंगी।

आयु सीमा में छूट
सीएम नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा है कि हरियाणा की ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों में अग्निवीरों को उम्र सीमा में 3 साल तक की छूट दी जाएगी। सीएम सैनी ने की घोषणाओं की खास बातें-
अग्निवीर के पहले बैच को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
ग्रुप सी के सिविल पदों पर होने वाली सीधी भर्तियों में अग्निवीरों को 5 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा।
ग्रुप बी की भर्तियों में 1 प्रतिशत हॉरिजंटल रिजर्वेशन दिया जाएगा।
अगर कोई औद्योगिक संस्था किसी अग्निवीर को 30 हजार या ज्यादा सैलरी की नौकरी पर रखती है, तो सरकार उस इंडस्ट्रियल यूनिट को 60 हजार रुपये सालाना की सब्सिडी देगी।

इसे भी पढ़े   भारतीय मूल के खिलाड़ी की लगी लॉटरी,न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एनुएल कॉन्ट्रैक्ट से जोड़ दिया नाम

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसे सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्सेस ने भी अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की थी। इन संस्थाओं के प्रमुखों के अनुसार, आने वाले सभी CRPF,BSF रिक्रूटमेंट्स में अग्निवीर के रूप में सेना में सेवा दे चुके युवाओं के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएंगे। अपर एज लिमिट में छूट भी दी जाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *