अलीगढ़ : नशे में चूर पिता ने 15 दिन की मासूम बेटी की पटक-पटककर नशे में पटक-पटककर ली जान
अलीगढ़ । कठपुला इलाके में एक बेहद क्रूर और हृदयविदारक घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक नशेड़ी पिता ने अपनी सिर्फ 15 दिन की नवजात बेटी को गुस्से में जमीन पर बार-बार पटककर उसकी हत्या कर दी।


मृतक बच्ची की मां रानी ने पुलिस को बताया कि उसका पति मुकारिम लंबे समय से ‘सुलेशन’ (पंचर चिपकाने वाली क्रीम) का नशा करता आ रहा है। गुरुवार रात करीब 9 बजे जब मुकारिम ने फिर से नशा करने की कोशिश की, तो रानी ने उसे रोकने की कोशिश की। इससे भड़क उठे मुकारिम ने गोद में सो रही बच्ची को उठाकर जमीन पर जोर-जोर से पटक दिया।
रानी ने बच्ची को उठाया तो लगा कि उसकी सांसें अभी चल रही हैं, इसलिए उन्होंने उसे लिटा दिया। लेकिन रात करीब 2 बजे जब बच्ची ने कोई हरकत नहीं की, तो जांचने पर पता चला कि उसकी सांसें थम चुकी हैं। मां ने बताया, “मैं बस इतना कह रही थी कि नशा मत करो, खाना रखने गई थी, तभी उसने मेरी बच्ची को पटक दिया।”
बच्ची की मौत के बाद भी मुकारिम नशे में धुत उसी जगह सोता रहा। डर और सदमे की वजह से रानी पूरी रात चुपचाप रोती रही। अगले दिन शुक्रवार सुबह उसने पड़ोसियों को पूरी घटना बताई। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुकारिम को हिरासत में ले लिया।
एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि शुरुआती जांच में स्पष्ट हो चुका है कि नशे की हालत में पिता ने ही बच्ची को पटककर उसकी मौत का कारण बना। मौके से जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं और मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और मजदूरी के लिए अलीगढ़ आया था। रानी ने बताया कि उनके तीन बच्चों में से पहले ही एक बेटे की मौत हो चुकी है। अब इस घटना ने उनकी चार साल की इकलौती बची बेटी को भी लगभग अनाथ जैसा बना दिया है।
उधर, एसएसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जिले में सुलेशन और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। पुलिस ने कई दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्देश्य युवाओं और गरीब वर्ग को इस खतरनाक लत से बचाना है।
यह घटना नशे के विनाशकारी परिणामों की एक बेहद दर्दनाक मिसाल है, जो समाज को नशामुक्ति के लिए और अधिक जागरूक होने की चेतावनी दे रही है।

