आजमगढ़ : पुलिस ने 2068 खोए मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सौंपे

आजमगढ़ : पुलिस ने 2068 खोए मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सौंपे

आजमगढ़ (जनवार्ता):  पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के कुशल निर्देशन में खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने माह अगस्त 2025 में जनपद में खोए हुए 105 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 23 लाख रुपये) बरामद किए। इन मोबाइल फोनों को रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके स्वामियों को सौंप दिया गया।

यह अभियान फरवरी 2024 से शुरू किया गया था, जिसके तहत गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जाती है। आजमगढ़ पुलिस ने इस अभियान के तहत फरवरी 2024 से जुलाई 2025 तक कुल 1963 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपये) बरामद कर स्वामियों को सौंपे हैं। वहीं, वर्ष 2025 में अब तक 843 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कुल मिलाकर, पिछले 18 महीनों में आजमगढ़ पुलिस ने 2068 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 3 करोड़ 83 लाख रुपये) बरामद कर नागरिकों को वापस किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि सीसीटीएनएस प्रभारी को गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। इस अभियान के तहत सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

आजमगढ़ पुलिस की इस पहल की स्थानीय नागरिकों ने जमकर सराहना की है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी:शौचालय के लिए भी आरओ का पानी खरीद रहे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *