वाडा (पालघर) में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य समारोह 30 को

वाडा (पालघर) में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य समारोह 30 को

पालघर (जनवार्ता) : अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, महाराष्ट्र प्रदेश के तत्वावधान में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन तानसा ग्लोबल स्कूल, मेट, वाडा (जिला पालघर) में 30 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे से होगा। यह आयोजन भारत के एकीकरण में सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान को याद करने और समाज को प्रेरित करने का माध्यम बनेगा।

rajeshswari

समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक एल. पी. पटेल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती लता चंद्राकर, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय पाटील, महासचिव जयेश शेलार पाटील, कोषाध्यक्ष संदीप काळे पाटील, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद ठोंबे पाटील, महिला अध्यक्षा डॉ. शोभाताई गायकवाड, छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर के निर्माता डॉ. राजूभाऊ चौधरी, वारकरी तत्त्वज्ञान विद्यापीठ के संचालक ह.भ.प. कैलाश महाराज निचिते, अजित राऊत और मंगेश चौधरी उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा, सम्मानित अतिथि के रूप में उद्योग महासभा प्रदेश अध्यक्ष समीर पाटिल, नरेश अखरे पाटिल, कोंकण विभागीय अध्यक्ष तुकाराम पस्टे, सुभाष पाटिल, सीताराम पाटील, भाई कराळे, विजय राव, मोहन पाटील, राजेंद्र पाटिल और सुबोध कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व शामिल होंगे। आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

महासभा के पदाधिकारियों ने सभी समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। यह समारोह सरदार पटेल के आदर्शों को जीवंत रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इसे भी पढ़े   उद्योग सखी'', वाराणसी में योजना काे लागू करने की तैयारी,कमान संभालेंगी महिलाएं
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *