हेमंत शर्मा का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- हर 6 महीने में दल बदलने वालों के लिए हैं ‘मार्गदर्शक’

हेमंत शर्मा का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- हर 6 महीने में दल बदलने वालों के लिए हैं ‘मार्गदर्शक’

गुवाहाटी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश उन नेताओं के लिए मार्गदर्शक हैं जो हर छह माह पर दल बदलते रहते हैं। दरअसल सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया और महागठबंधन से हाथ मिला लिया। आठवीं बार नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है वहीं राजद के तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

rajeshswari

जहां तक हेमंत शर्मा की बात है तो वे साल 2015 में कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने इसका भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने भी पार्टी बदली थी लेकिन नीतीश की तरह नहीं।  शर्मा ने कहा, ‘आप कैसे गारंटी ले सकते हैं कि 6-8 महीनों के बाद नीतीश कुमार इस गठबंधन से नहीं निकलेंगे?  उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हमने भी पार्टियां बदलीं हैं लेकिन उनकी तरह नहीं। वे हर छह माह में पार्टी बदलने वालों के मार्गदर्शक हैं। 

बता दें कि बिहार विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा। पहले दिन 24 अगस्त को नई सरकार अपना बहुमत सिद्ध करेगी और दूसरे दिन 25 अगस्त को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके साथ ही राज्य के महाधिवक्ता के रूप में ललित किशोर को अगले आदेश तक बनाए रखने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। 

इसे भी पढ़े   सुशील कुमार मोदी ने बिहार की सरकार पर भड़काऊ बयान दिया,नितीश कुमार पर जमकर बरसे
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *