झांसी : दिनदहाड़े पत्नी के सामने पति की हत्या
लूटे 2 लाख रुपये
झांसी (जनवार्ता): सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना में पूर्व प्रधान और उसके परिवार ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने युवक की पत्नी के सामने उसे घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें उसे चार गोलियां लगीं। पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो उसे थप्पड़ मारे और धक्का देकर गिरा दिया। हमलावर 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोग जमा हुए और घायल युवक को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉकेक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।