जौनपुर : डॉक्टर की हत्या कर घर के सामने लटकाया शव
जौनपुर (जनवार्ता) । जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजी गांव में शुक्रवार की सुबह एक बेहद क्रूर और सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुनील राजभर की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद उनका शव उनके घर के ठीक सामने लटका दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और गहरा आक्रोश फैल गया है।

डॉ. सुनील राजभर का निजी क्लीनिक बरजी गांव में ही स्थित है, जो उनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर घर के सामने लटके शव पर पड़ी, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जुटने के बाद सूचना मिलते ही खेतासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर में एसपी सिटी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल की घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए। साथ ही मृतक के मोबाइल फोन को जब्त करके उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी गई है।
डॉ. सुनील राजभर की इस क्रूर हत्या से उनके परिजनों में भारी गुस्सा है। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। कुछ समय तक परिजनों ने शव उठाने का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई। गांव की महिलाएं रो-रोकर बुरा हाल हैं और पूरे इलाके में शोक का माहौल छाया हुआ है।
डॉ. सुनील राजभर क्षेत्र में एक सम्मानित और बहुत लोकप्रिय चिकित्सक थे। उनकी इस तरह की निर्मम हत्या और शव को सबके सामने लटकाना अपराधियों की बेखौफ और क्रूर मानसिकता को साफ तौर पर दर्शाता है। इस घटना के बाद खेतासराय और आसपास के गांवों में लोग भय के साए में जी रहे हैं।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हर संभावित पहलू को देख रही है, चाहे वह पुरानी रंजिश हो या कोई अन्य आपराधिक कारण। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शांति बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जौनपुर जिले में लगातार हो रही हत्याओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों में कानून का डर कम होता जा रहा है, जिससे आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

