मेरठ: 25 हजार का इनामी दुष्कर्म आरोपी शहजाद उर्फ निक्की को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
मेरठ (जनवार्ता) : मेरठ जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती ने एक और सफलता हासिल की है। 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश शहजाद उर्फ निक्की को मेरठ स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और सरूरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से देर रात हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया। शहजाद पर दुष्कर्म के गंभीर मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इस एनकाउंटर से इलाके में पुलिस की पैनी निगाह और अपराधियों पर शिकंजे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर एसओजी और सरूरपुर थाना पुलिस ने रविवार रात करीब 11 बजे बहसूमा क्षेत्र के निकटवर्ती जंगलों में शहजाद की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उसे सरेंडर करने का आदेश दिया, शहजाद ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें शहजाद को सीने और पेट में कई गोलियां लगीं। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहजाद उर्फ निक्की (उम्र 28 वर्ष) मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र का निवासी था। वह दुष्कर्म, अपहरण और लूट जैसे कई संगीन अपराधों में वांछित था। विशेष रूप से, बहसूमा थाने में दर्ज एक दुष्कर्म मामले में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था, जिसके चलते पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ के दौरान उसके सहयोगियों से पता चला कि वह रोहन उर्फ कालू रामनगरिया गैंग से जुड़ा हुआ था, जो जिला जेल में बंद है। एनकाउंटर स्थल से पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी तमंचा, 6 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने सोमवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में बताया, “अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। शहजाद जैसे खूंखार अपराधी अब मेरठ की सरजमीं पर सुरक्षित नहीं हैं। हमारी टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर हैं। इस सफलता के लिए एसओजी और सरूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम को बधाई।” उन्होंने यह भी कहा कि शहजाद के अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें भी दबोच लिया जाएगा।
यह एनकाउंटर मेरठ में हाल के दिनों में हुई लगातार कार्रवाइयों का हिस्सा है। जून में तीन कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था, जबकि जनवरी में शामली के पास मेरठ एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाशों को मार गिराया था। इन घटनाओं से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।