दिल्ली-इंदौर एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
नई दिल्ली। दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 ने उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यात्रियों को सांसें रोक देने वाली स्थिति में डाल दिया। कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का अलार्म मिला, जिसके तुरंत बाद पायलट ने मानक प्रक्रिया अपनाते हुए इंजन को बंद किया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया। पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से विमान में सवार 200 से अधिक यात्रियों की जान बच गई।
यात्रियों में हड़कंप, क्रू की सतर्कता से बची जानें
अचानक अलार्म बजते ही विमान में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ यात्रियों ने घबराहट में प्रार्थना करना शुरू कर दिया, वहीं कई अपनी सीट बेल्ट कसकर बैठ गए। हालांकि पायलट और कॉकपिट क्रू की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को संभाल लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित विमान को फिलहाल ग्राउंडेड कर दिया गया है और तकनीकी जांच की जा रही है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई और उन्हें इंदौर भेजा गया।
एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार बढ़ रही तकनीकी दिक्कतें
पिछले कुछ हफ्तों से एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार तकनीकी खराबियां देखने को मिल रही हैं। 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा था। वहीं 16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली उड़ान को अंतिम समय पर रद्द करना पड़ा। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यात्रियों की नाराज़गी और सवाल
यात्रियों का कहना है कि बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं न केवल असुविधा बढ़ा रही हैं बल्कि एयरलाइन की सुरक्षा प्रणाली पर भी संदेह खड़ा कर रही हैं। उनका कहना है कि जिस एयरलाइन से लाखों लोग रोजाना यात्रा करते हैं, वहां इस तरह की लापरवाही बेहद चिंताजनक है। अब डीजीसीए और एयर इंडिया पर दबाव है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं और तकनीकी जांच के साथ जिम्मेदारी तय की जाए।