वाराणसी डीएम को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया

वाराणसी डीएम को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया

 मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए आखिरकार रिलीव कर दिए गए। उनके रिलीव होने के बाद डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है। फ‍िलहाल कौशलराज शर्मा के पास मंडलायुक्त की जिम्‍मेदारी के साथ ही डीएम वाराणसी का भी अतिरिक्‍त प्रभार बना रहेगा। वहीं उनके कमिश्‍नर पद पर बहाली के साथ ही लंबे समय से उनके द्वारा मंडलायुक्‍त के प्रभार को लेकर असमंजस भी दूर हो गया है। 

बताते चलें क‍ि पूर्व में शासन की ओर से उनको प्रयागराज का मंडलायुक्‍त बनाया गया था। लेकिन, नियुक्ति के अगले दिन ही उनका तबादला रद करते हुए वाराणसी में डीएम के पद पर ही उनकी तैनाती बरकरार रखी गई थी। अब उनकी नियुक्ति वाराणसी के कमिश्‍नर के तबादले के साथ ही मंडलायुक्‍त पर पर की दी गई है। कौशलराज शर्मा अब तक वाराणसी में डीएम के पद पर तैनात रहे हैं। अब वह मंडलायुक्‍त पद के साथ ही डीएम के पद पर भी अतिरिक्‍त कार्य अगली नियुक्ति की सूचना तक करते रहेंगे। 

दरअसल 29 जुलाई को शासन की ओर से तबादला सूची में डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा को प्रयागराज का मंडलायुक्‍त बनाया गया था। लेकिन, 24 घंटों में ही सूची में आवश्‍यक बदलाव करते हुए उनको वाराणसी में ही प्रतीक्षारत रख दिया गया था। उसके बाद से ही वह लगातार बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसी बीच मंडलायुक्‍त दीपक अग्रवाल को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया। इसके बाद कमिश्‍नर के पद पर कौशलराज शर्मा की नियुक्ति की गई। अब वह शासन की ओर से अगली सूचना तक वाराणसी के डीएम और कमिश्‍नर दोनों पदों पर नियुक्‍त रहेंगे और विकास कार्यों की गति को बढ़ाएंगे। 

इसे भी पढ़े   रेलवे में निकली 1104 पदों पर भर्ती,बिना एग्जाम डायरेक्ट जॉइनिंग;ऐसे करना है आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *