भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह के अवैध निर्माण पर वीडीए और नगर निगम ने चलाया बुलडोजर

भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह के अवैध निर्माण पर वीडीए और नगर निगम ने चलाया बुलडोजर

वाराणसी,  केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय के करीबी व भाजपा नेता अखण्ड प्रताप सिंह के वाराणसी स्थित शिवपुर में अवैध निर्माण पर वीडीए और नगर ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। अवैध निर्माध पर बुलडोजर चला कर ध्‍वस्‍त किया जा रहा है।

rajeshswari

सेंट्रल जेल मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट के बाहर चारदीवारी के समीप अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को वाराणसी विकास प्राधिकरण टीम ने भारी पुलिस फोर्स के बीच गिरा दिया। वाराणसी विकास प्राधिकरण के ज्वाइंट सेक्रेटरी परमानंद यादव ने बताया कि सोसाइटी की कुछ महिलाओं ने अवैध निर्माण की शिकायत की थी। जिस पर जांच के उपरांत या पाया गया कि सत्य प्रकाश सिंह उर्फ अखंड प्रताप सिंह द्वारा सोसाइटी के दीवार के पास व्यक्तिगत प्रयोग करते हुए कुछ टीन शेड व ऑफिस नुमा निर्माण कराया गया। जिस के क्रम में उन्हें विधि व सुसंगत धाराओं के तहत नोटिस दी गई तथा तथा वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर आज के क्रम में नगर निगम व पुलिस प्रशासन की टीम को लेकर इनके निर्माण को गिराया जा रहा है।

मंगलवार को ही सोसाइटी की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा एंक्लेव की कुछ महिलाओं ने प्रदर्शन किया था । उनका आरोप है कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने सोसाइटी के ही एक फ्लैट में रहते हैं। वह सोसाइटी की खाली जमीन पर कब्जा कर अपना आफिस बना लिए हैं। सड़क के फोर लेन होने के बाद बाउंड्री दीवार को पीछे किया गया और जो जमीन बची उसे कब्जा कर लिया।

इसे भी पढ़े   आजमगढ़ : गांगी नदी में अर्धनग्न मिला महिला का शव

इस संबंध में अखंड सिंह का कहना है कि सोसाइटी की जमीन का आराजी नंबर अलग है और जहां पर शेड लगाया गया है उसका आराजी नंबर अलग है। आबादी की इस जमीन पर वह पिछले 25 वर्ष से काबिज हैं। इस संबंध में महिलाओं द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की गई। तब जांच में सोसाइटी और कब्जे वाली नंबर अलग-अलग मिली। उन्होंने प्रशासन ने मामले का निस्तारण कर दिया। कुछ लोग हमारी छवि धुमिल करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *