गंगा का पानी उतरते ही काशी के घाटों पर मलबे का अंबार

गंगा का पानी उतरते ही काशी के घाटों पर मलबे का अंबार

सफाई में भारी मशक्कत

वाराणसी (जनवार्ता डिजिटल की रिपोर्ट)।गंगा में आई बाढ़ के बाद जलस्तर भले ही धीरे-धीरे घट रहा हो, लेकिन इसके पीछे घाटों और मंदिरों में भारी मात्रा में मिट्टी और मलबा केेेेेेेेेेेे कारण मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद, शीतला, अस्सी, भैरोघाट समेत प्रमुख घाटों पर दो से तीन फीट तक गाद और कीचड़ जमा हो गया है, जिससे आम श्रद्धालुओं की आवाजाही और पूजा-पाठ में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं।

घाट पर जमा कीचड़ और मलबा।

घाटों पर जमी गाद बनी चुनौती:
नगर निगम और गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मचारी लगातार सफाई अभियान में जुटे हैं, लेकिन अत्यधिक फिसलन और दलदल जैसी स्थिति के कारण काम में तेजी नहीं आ पा रही है। सफाई कर्मचारियों को जूते चिपक जाने, मशीनें फँसने और बाल्टियों में मिट्टी भरकर निकालने जैसी जमीनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मंदिरों में जमा हुआ मलबा:
घाटों से सटे छोटे-बड़े कई मंदिरों जैसे शीतला माता मंदिर, मणिकर्णिका घाट के पंडा स्थल, और पंचगंगा घाट स्थित प्राचीन मंदिरों के भीतर दो से तीन फीट तक मलबा भर गया है। कई मंदिरों में गंगाजल का रिसाव भी अंदर तक हो गया था, जिसके चलते अब वहाँ पर नमी और दुर्गंध की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

श्रद्धालु कर रहे हैं इंतजार:
घाटों पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं, पंडा समाज और नाविक समुदाय ने जल्द सफाई कराने की माँग की है ताकि धार्मिक गतिविधियाँ सुचारु रूप से पुनः आरंभ की जा सकें। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ के पानी के उतरने के बाद की इस गंदगी की प्रशासनिक स्तर पर तत्काल सफाई की जानी चाहिए, जिससे काशी की पहचान उसके घाट फिर से पहले जैसी आभा के साथ दिख सकें।

इसे भी पढ़े   यूपी क्राइम: कारोबारी को तीन बदमाशों ने मारी गोली खुद बताई गोली कांड की कहानी

प्रशासन ने दिए निर्देश:
नगर आयुक्त ने घाटों की विशेष सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती और हाई प्रेशर वाटर जेट्स का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मंदिर परिसरों की सफाई के लिए स्वच्छता विभाग को प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना बनाने को कहा गया है।

#काशी_घाट
#बाढ़_के_बाद
#गंगा_घाट_सफाई
#काशी_की_आस्था
#VaranasiFlood
#GangaCleanup
#BanarasGhats
#बाढ़_की_मार
#मंदिरों_में_मलबा
#KashiAfterFlood
#SwachhGanga
#GhatsOfVaranasi
#KashiUpdates
#BanarasNews
#CleanKashi
#FloodImpact2025
#SaveGhats
#TeamNagarNigam
#PublicAppeal
#SpiritualCityChallenges


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *