मिर्जापुर। मिर्जापुर से सड़क हादसे की खबर है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा और साले की मौत हो गई।
एक का जिला मंडलीय अस्पताल में तो एक का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत हुई। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के चिरूईराम पानी टंकी के पास की बताई जा रही है।