मोटरसाइकिल से गिरने से पिता की मौत,बेटा घायल
जौनपुर। गौराबादशाहपुर बाईपास पर कुकुहा मोड़ के पास बुधवार को एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे बाइक पर सवार पिता पुत्र घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज के ग्राम हडवा निवासी 24 वर्षीय अमरपाल कश्यप अपने पिता 55 वर्षीय रामअवतार कश्यप को बाइक से लेकर जौनपुर की तरफ से आजमगढ़ जा रहा था। बाईपास मार्ग पर कुकुहां मोड़ के पास पहुंचा था कि अनियंत्रित हो कर गिर गया।