नहीं थम रही शेयर बाजार की सूनामी,बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

नहीं थम रही शेयर बाजार की सूनामी,बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

नई दिल्ली। नवंबर के बाद अब लग रहा है दिसंबर का पूरा महीना शेयर बाजार के लिए भारी होने वाला है। शेयर बाजार में जारी बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है। सेंसेक्स लगातार गिरता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स 502 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

rajeshswari

फिर गिरा शेयर बाजार
विदेशी कोषों की निकासी के बीच उपयोगिता, पूंजीगत उत्पाद और धातु शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 500 से अधिक अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 24,200 अंक के स्तर से नीचे आ गया। कारोबारियों ने कहा कि नीतिगत ब्याज दर में कटौती पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का फैसला आने के पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 502.25 अंक यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 80,182.20 अंक पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा नुकसान इन शेयरों को
कारोबार के दौरान एक समय यह 634.38 अंक लुढ़ककर 80,050.07 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 137.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 24,198.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से गिरावट रही।

इन शेयरों को फायदा
इसके उलट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ऊंचे स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से बाजार की अल्पावधि संरचना कमजोर हो गई है। एफआईआई की भारी बिकवाली से संकेत मिलता है कि बाजार में उछाल आने पर और अधिक बिकवाली होगी।

इसे भी पढ़े   बम बनाने से लेकर आतंकी संगठनों से सांठगांठ,PFI के बैन होने के 7 बड़े कारण

ग्लोबल मार्केट का हाल
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 6,409.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही, जबकि जापान का निक्की गिरकर बंद हुआ। यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *