Saturday, December 2, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंफार्मा-एफएमसीजी और मिड कैप स्टॉक्स में खरीदारी ने शेयर बाजार में भरा...

फार्मा-एफएमसीजी और मिड कैप स्टॉक्स में खरीदारी ने शेयर बाजार में भरा जोश

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन का रंग शेयर बाजार पर चढ़ने लगा है। आज के ट्रेड में निवेशकों की ओर से फार्मा, एफएमसीजी हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। बाजार के दोनों ही एक्सचेंज के प्रमुख में मामूली तेजी रही है लेकिन मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 33 अंकों के उछाल के साथ 64,976 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों के उछाल के साथ 19,443 अंकों पर बंद हुआ है।


आज के ट्रेड में मिड कैप स्टॉक्स में फिर से जोरदार तेजी देखने को मिली है। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 397 अंकों या 0.99 फीसदी के उछाल के साथ 40,447 इंकों पर क्लोज हुआ तो निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स 92 अंकों के उछाल के साथ 13,335 अंकों पर बंद हुआ है। आज के ट्रेड में फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कोमडिटी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। जबकि बैंकिंग, आईटी और मीडिया स्टॉक्स में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी के साथ और 17 गिरावट के साथ बंद हुए।

इसे भी पढ़े   मैच शुरू होते ही चोटिल हुआ LSG का मैच विनर खिलाड़ी,दर्द से कराहते हुए छोड़ा मैदान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img