मिर्जामुराद में खड़ी डंपर में कार घुसी,3 लोगों की मौत,2 घायल

मिर्जामुराद में खड़ी डंपर में कार घुसी,3 लोगों की मौत,2 घायल
ख़बर को शेयर करे

मिर्जामुराद ( जनवार्ता )। क्षेत्र के छोटी खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह प्रयागराज से वाराणसी तरफ जा रही एक कार चालक के झपकी आ जाने से एक खड़ी डंपर में असंतुलित हो घुस गई। जिसमें एक एक सैनिक सेमत 3 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं दो महिला ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
धनबाद जिले के खरनागरहा निवासी शिवजी सिंह (45 वर्ष) अपने पत्नी मीरा सिंह (43) व अपने चचेरे भाई अजय ऊर्फ राजू (44) वर्ष बेटी सोनम सिंह (20) व माँ अलका सिंह के साथ अपनी कार पर सवार हो कुंभ स्नान करने के लिए 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे थे। शनिवार की रात सभी कार पर सवार हो बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। कि क्षेत्र के खजूरी (छोटी खजुरी) स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे कार चालक के झपकी आ जाने के कारण नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी एक डंपर में घुस गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने कार में फंसे गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां डॉक्टरों सैनिक शिवजी सिंह, चचेरा भाई राजू सिंह व बेटी सोनम सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही मां अलका सिंह व पत्नी मीरा सिंह ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 5 दिन आंधी-तूफान,तीन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट,क्या है भविष्यवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *