मिर्जामुराद में तलाकशुदा पति द्वारा फेसबुक पर आईडी बना युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने पर मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद (जनवार्ता)। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक तलाकशुदा पति द्वारा गुजरात से फेसबुक पर आईडी बनाकर तलाकसुदा पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल करने पर मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासी मों. अली उर्फ शकील अहमद का उसी गांव के एक दिव्यांग किशोरी से 10 वर्ष पूर्व प्यार हो गया। प्यार परवांन चढ़ने पर दोनों घर से भाग शादी रचा कर अपने घर वापस आ जीवन यापन करने लगे। शादी के 3 वर्ष बाद दोनों में तनाव होने के बाद तलाक हो गया। इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी शादी अपने हिसाब से एक दूसरे जगह कर जीवन यापन करने लगे। इधर कई वर्षों बीत जाने के बाद गुजरात में रह रहे सरफिरा प्रेमी द्वारा पुनः इश्क का बुखार चढ़ने पर तलाकशुदा दिव्यांग पत्नी का फेसबुक पर आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल कर मोबाइल पर धमकी दिया। कि अगर तुम मुझसे पुनः शादी नहीं करोगी तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर तुम्हें बदनाम कर देंगे। इस संबंध में एक पखवाड़े पुर्व युवती अपने भाई के साथ मिर्जामुराद थाने पहुंच सरफिरा प्रेमी के खिलाफ लिखित तहरीर दिया था। लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद मिर्ज़ामुराद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इधर सरफिरा प्रेमी द्वारा लगातार धमकी मिलने के बाद आज पुनः सोमवार की दोपहर युवती अपने भाई के साथ मिर्जामुराद थाने पहुंच सरफिरा प्रेमी के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। पुलिस दिव्यांग युवती के तहरीर पर सरफिरा प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।