सीएम योगी बोले-यूपी ने साबित किया कि प्रदेश दंगा मुक्त हो सकता है

सीएम योगी बोले-यूपी ने साबित किया कि प्रदेश दंगा मुक्त हो सकता है
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि “हमने जो कहा है वो किया है। पांच साल में जो परिवर्तन हुआ है वो सबके सामने है। उन्होंने कहा कि एक समय प्रदेश के सामने पहचान का संकट था यहां दंगे होते थे। ये लोगों के लिए ऐसा प्रदेश था जो देश के विकास में बाधक था। इसे बीमारू राज्य कहा जाता था. यहां कोई विजन नहीं दिखता था,लेकिन अब प्रदेश के लिए सोच बदली है। लोगों में विश्वास आया है।’

मगंलवार को जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो सदन में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला,जिसकी वजह से कुछ देर के लिए सदन भी स्थगित करना पड़ा। जिसके बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई। सीएम योगी ने कोरोना काल की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग सोचते थे जो 40 लाख लेबर वापस आया था वो कहां जाएगा। हमने कहा सब यहां रहेंगे,हमने सबकी स्किल मैपिंग कराई,हर व्यक्ति को उसके हिसाब से काम दिया। यूपी ने साबित किया कि ये प्रदेश दंगा मुक्त हो सकता है। प्रदेश में आज हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

सरकार की वित्तीय नीतियों की तारीफ की
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने लगातार 5 साल से वित्तीय प्रबंधन का लोहा मनवाया है। सीमा में रहकर बजट भी बनवाया और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट भी हुआ। उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट प्रस्तावित है। साढ़े 5 साल में यूपी में 4 लाख करोड़ का निवेश हुआ,आज यूपी डेटा सेन्टर का हब बन रहा। पेप्सिको सेन्टर ने मथुरा में उत्पादन शुरू कर दिया है। यूपी आज एक्सपोर्ट का हब हो रहा है। MSME अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी ताकत बन रहा है। इसकी वजह से हमारा एक्सपोर्ट दोगुना हुआ।

इसे भी पढ़े   आज से शीतकालीन सत्र हुरु 

सीएम योगी ने कहा कि 2021-22 में 1 लाख 56 हज़ार करोड़ का एक्सपोर्ट यूपी से हुआ। उत्तर प्रदेश आज 6 एक्सप्रेस-वे वाला पहला राज्य बन चुका है। यूपी में 9 फंक्शनल एयरपोर्ट और 10 एयरपोर्ट को बनाने का काम चल रहा है। सीएम ने कहा कि ITMS के माध्यम से हमने स्मार्ट सिटी को सेफ सिटी बनाया है। G20 की समिट उत्तर प्रदेश में होनी है इसके लिए भी हमने धनराशि की व्यवस्था की है। 2025 के दिव्य,भव्य कुम्भ के लिए धनराशि की व्यवस्था की है। 1947 से 2017 तक 12 से 13 मेडिकल कॉलेज थे, 2017 से अब तक 35 से अधिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। प्रदेश में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज पर काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा 2020 में 26 जनपद ऐसे थे जहां एक भी ICU बेड नही था,आज प्रदेश का कोई जनपद नही जहां ICU बेड न हो। सरकार मार्च से जून तक सभी मंडलों में 18 अटल आवासीय विद्यालय संचालित करने जा रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *