विधानसभावार 21 टेबलों पर होगी मतगणना,जल्द पूर्ण होगा मतगणना कार्य
मऊ (जनवार्ता)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की उपस्थिति में मतगणना टेबलों का रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कराया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु पहले 14 टेबल बनाए गए थे, वर्तमान में सात टेबल और बढ़ाए गए हैं। मतगणना टेबलों की संख्या में वृद्धि से मतगणना कार्य शीघ्र संपन्न होगा। अब प्रत्येक विधानसभा वार 21 टेबलों पर मतगणना 4 जून 2024 को की जाएगी।