13 महिलाओं समेत 16 चेन स्नेचर गिरफ्तार

13 महिलाओं समेत 16 चेन स्नेचर गिरफ्तार

10 लाख का माल बरामद

वाराणसी(जनवार्ता) । शहर में बढ़ती चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दशाश्वमेध पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सुनियोजित ढंग से छापेमारी करते हुए 16 शातिर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 13 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल बरामद किया गया है।

रविवार सुबह दशाश्वमेध पुलिस ने लहरतारा क्षेत्र में स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस पर छापा मारकर इस गिरोह को पकड़ा। पुलिस के अनुसार यह गिरोह मुख्यतः भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था और काफी समय से पुलिस को इनकी तलाश थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोगेश्वरन, सत्याशीलन, राजू, रेणू स्वामी, सुधा मुदल्या, मंजू स्वामी, शकीला बानो, सविता मुदल्या, रेखा स्वामी, चंचल मुदल्या, मुन्नी वर्मा, बबली राव, शांता स्वामी, गोइंदी, जयंती सिंह और मारी राव के रूप में हुई है। ये सभी विभिन्न राज्यों से वाराणसी में सक्रिय थे और एक संगठित गिरोह बनाकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1,00,400 रुपये नकद, छह सोने की चेन, सफेद धातु (संभवतः चांदी) की दो जोड़ी, तीन मोबाइल फोन और चेन काटने वाले छह कटर बरामद किए हैं। काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. के अनुसार, बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है, जिससे इस गिरोह की व्यापक सक्रियता का संकेत मिलता है।

इस पूरी कार्रवाई को दशाश्वमेध एसीपी अतुल अंजान और थाना प्रभारी विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम के इस सराहनीय प्रयास पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़े   कमरे में पत्नी और बेटी पर छोड़ दिया जहरीला सांप

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच कर रही है, ताकि अन्य राज्यों में इनके द्वारा की गई वारदातों का भी खुलासा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *