राजातालाब : कंटेनर में ठूंसकर ले जाए जा रहे 35 भैंसों में 21 की मौत
चार पशु तस्करों पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी (जनवार्ता)। राजातालाब थाना क्षेत्र में शुक्रवार पुलिस ने पशु तस्करी कर रहे चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने एक बंद कंटेनर से ठूंसकर भरी गई 35 भैंसों को बरामद किया, जिसमें 21 भैंसों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 को जीवित अवस्था में बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को पशु तस्करी की सूचना मिलने पर एक विशेष टीम ने शुक्रवार तड़के राजातालाब क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका। जांच में पता चला कि कंटेनर में बिना अनुमति और अमानवीय तरीके से भैंसों को भरकर ले जाया जा रहा था।
मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत और जीवित पशुओं की स्थिति की जांच की। जीवित बचाई गई भैंसों को फिलहाल संरक्षण में रखा गया है। पुलिस ने चार तस्करों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।