50 हज़ार के इनामी डब्लू यादव मुठभेड़ में ढेर
अपहरण समेत 24 मुकदमों में था वांछित
हापुड़ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले में सोमवार को एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान बिहार का कुख्यात अपराधी और 50 हज़ार रुपये का इनामी डब्लू यादव मुठभेड़ में मारा गया। सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में नोएडा एसटीएफ, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस की टीमें शामिल थीं।
पुलिस के अनुसार, संयुक्त टीम ने डब्लू यादव को घेरते हुए सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया और तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, पिस्टल, तमंचा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।
डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय ज़िले का निवासी था और उस पर हत्या, अपहरण, रंगदारी और डकैती जैसे संगीन अपराधों के 24 मामले दर्ज थे। वह लम्बे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। करीब दो महीने पहले बेगूसराय में हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण और हत्या के मामले में भी उसका नाम प्रमुख रूप से सामने आया था। इस घटना के बाद मृतक नेता की मां शकुंतला देवी ने आरोपी को सज़ा दिलाने की मांग करते हुए हाईवे-31 पर जाम लगा दिया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डब्लू यादव लंबे समय से यूपी-बिहार सीमा पर सक्रिय था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। जैसे ही उसकी गतिविधियों की पुष्टि हुई, संयुक्त ऑपरेशन के ज़रिए उसे पकड़ने की कोशिश की गई, जो मुठभेड़ में तब्दील हो गई।
बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता करार दिया है, जिससे न सिर्फ एक कुख्यात अपराधी का अंत हुआ है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में अपराध पर भी लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।