राजस्थान : स्कूल की इमारत ढहने से 6 मासूमों की मौत
40 से अधिक दबे; चार जेसीबी से रेस्क्यू जारी
राजस्थान (जनवार्ता )। झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की इमारत अचानक ढह गई। हादसे के समय स्कूल में करीब 50 बच्चे मौजूद थे। प्रशासन की ओर से अब तक 6 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि लगभग 40 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। मौके पर चीख-पुकार और मातम का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन, पुलिस टीम और राहत दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
मलबे को हटाने के लिए प्रशासन ने चार जेसीबी मशीनों को मौके पर लगाया है। अब तक 8 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें मनोहरथाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे को प्रशासनिक लापरवाही करार देते हुए बताया कि स्कूल की इमारत कई वर्षों से जर्जर थी और कई बार शिकायत के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। शुक्रवार सुबह बच्चे जैसे ही अपनी कक्षाओं में पहुंचे, अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी। किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
घटना की गंभीरता को देखते हुए झालावाड़ के कलेक्टर और एसपी खुद मौके पर पहुंचे हैं। दांगीपुरा थाना प्रभारी और पुलिस बल राहत कार्य में जुटा है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है और मलबे में फंसे बच्चों को निकालने का प्रयास तेजी से हो रहा है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि झालावाड़ में स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की खबर अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि जनहानि कम हो और घायल बच्चे शीघ्र स्वस्थ हों।
इस दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से इमारत की छत मलबे में तब्दील हो गई और लोग अपनों को ढूंढते रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं।