अलीगढ़ : दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर को बाइक सवार शूटरों ने कार रोककर मारीं चार गोलियां, मौके पर मौत
सांसद के करीबी की हत्या से सनसनी, प्रधानी चुनाव की तैयारी कर रहे थे मृतक
अलीगढ़ (जनवार्ता) | अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बाइक सवार शूटरों ने भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी ट्रांसपोर्टर और प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब सोनू अपनी सफेद क्रेटा कार से अलीगढ़ शहर जा रहे थे। जैसे ही वे गांव कोडरा से करीब 400 मीटर दूर पहुंचे, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और सामने से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोलियां कार के शीशे को चीरते हुए सोनू के सिर और सीने में जा धंसीं। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना सुबह करीब 10 बजे की है। सोनू चौधरी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के साथ-साथ प्रधानी चुनाव की तैयारियों में भी जुटे थे। चश्मदीदों के अनुसार हमलावरों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था और बेहद नजदीक से गोलियां चलाई गईं।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान कार के शीशे पर ड्राइवर की तरफ चार गोलियों के छेद पाए। कार के भीतर से चार खोखे बरामद हुए। जांच में साफ हुआ कि सभी गोलियां बेहद सटीकता से मारी गईं, जिससे पुलिस को शक है कि वारदात को किसी प्रोफेशनल शूटर ने अंजाम दिया है। पुलिस इसे सुपारी किलिंग या राजनीतिक रंजिश का मामला मानकर भी जांच कर रही है।
मृतक के छोटे भाई रिंकू चौधरी ने बताया कि उनके दूसरे नंबर के भाई राजेश की भी 10 साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब सोनू की भी उसी तरह हत्या कर दी गई। रिंकू ने बताया कि सोनू की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वे अपने काम और समाजसेवा में सक्रिय थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमें गठित कर दी हैं। सीओ धनंजय सिंह के अनुसार, घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। पुलिस जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है।