सोने में मुनाफे का झांसा… 37 लाख की ठगी! बनारस के ज्वैलर्स ने बिछाया फरेब का जाल”
वाराणसी (जनवार्ता)।सोने की चमक के पीछे छिपा था धोखे का अंधेरा! वाराणसी के नामी सर्राफा कारोबारियों ने मुनाफे का सपना दिखाकर एक परिवार से ₹37 लाख 57 हजार की जबरदस्त ठगी कर डाली।
आरोप हैं कि सिगरा स्थित बनारस ज्वैलर्स और इंडिया ज्वैलर्स के संचालक गणेश प्रसाद अग्रवाल, मधु अग्रवाल और रजत अग्रवाल, जो खुद को बड़े रसूखदार बताकर लोगों को जाल में फंसा रहे थे।पीड़ित प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी पत्नी कृति सरीन को तीनों आरोपियों ने सोने में बड़ा लाभ देने का झांसा देकर झांसे में लिया और बैंक खाते के माध्यम से मोटी रकम ठग ली।
निवेश के बदले में जब कोई लाभ नहीं मिला और रुपये वापसी की बात हुई, तो आरोपियों ने हाथ खड़े कर दिए।
शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिससे हताश होकर पीड़ित को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के आदेश पर थाना सिगरा में एफआईआर दर्ज की गई है।पीड़ित का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कामलेश चंद्र त्रिपाठी ने रखा।
सूत्रों का दावा है कि यह गिरोह इसी तरह कई लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है। अब सवाल उठता है ,कब तक ऐसे सर्राफ मासूम लोगों की गाढ़ी कमाई लूटते रहेंगे?
#GoldScam #VaranasiNews #JewelleryFraud #BenaresJewelers #सोनेकीठगी #BanarasCrime #जालसाजी #धोखाधड़ी #जनवार्ता #वाराणसी #FraudAlert