अलीगढ़: दिनदहाड़े फायरिंग में बिल्डर बुरी तरह घायल
दो हमलावर हिरासत में
अलीगढ़ (जनवार्ता)।अलीगढ़ के पॉश इलाके सिविल लाइंस की जामिया उर्दू रोड सोमवार दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी, जब बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाडले खां पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना उस वक्त हुई जब लाडले खां नमाज अदा करने के बाद स्कूटी से अपनी बेटी को कोचिंग सेंटर से लेने जा रहे थे। जैसे ही वे एडीएम कंपाउंड के पास पहुंचे, पीछे से आए बुलेट सवार दो युवकों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्हें चार गोलियां लगीं, जिनमें पहली पीठ में लगी। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने कुल छह राउंड फायरिंग की और दो राउंड हवाई फायर भी किया।
घायल लाडले खां को राहगीरों और पुलिस की मदद से ई-रिक्शा के जरिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, सीओ तृतीय और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अस्पताल और थाने पर बड़ी संख्या में परिजनों, समर्थकों और राजनीतिक चेहरों की भीड़ जमा हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस को शुरुआती जांच में हमले के पीछे एक महिला से जुड़ी पुरानी रंजिश का संकेत मिला है। पीड़ित के भाई शहजी की तहरीर पर जोहराबाग निवासी आदम और नगला पटवारी, क्वार्सी निवासी वसीम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों को देर शाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि दर्ज तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रारंभिक जांच में मामला रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।