चंदौली : जिम संचालक हत्याकांड के चार शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार
लगे कई गोली के छर्रे
चंदौली (जनवार्ता) | मुगलसराय थाना क्षेत्र में जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदू यादव की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। स्वाट, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे पर स्थित एक खंडहर होटल में घेराबंदी कर चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान एक दरोगा और एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से जख्मी हो गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के आरोपी श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, रामशास्त्री यादव और बृजेश यादव एक जर्जर होटल में छिपे हुए हैं और वहां से भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही सीओ डीडीयू नगर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने होटल की चारों ओर से घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन जवाब में बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए चारों बदमाशों को घायल कर दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से एक सिपाही और एक दरोगा भी घायल हो गए।
घायलों को तत्काल नियमताबाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह सभी आरोपी अरविंद यादव की हत्या में शामिल थे। सोमवार को धरना गांव में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने अरविंद यादव को गोली मार दी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।