Gorakhpur: बच्चों के विवाद में युवक की पीटकर हत्या

Gorakhpur: बच्चों के विवाद में युवक की पीटकर हत्या

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दो पट्टीदारों के बीच आपस में विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से गांव के कुछ अन्य लोग भी आ गए थे। मारपीट में युवक की चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

rajeshswari

गोरखपुर जिले में बड़हलगंज इलाके के सिधुआपार गांव के लक्ष्मीपुर टोले में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में गौतम (42) की पीटकर हत्या कर दी गई। लखनऊ ले जाते समय मौत के बाद शव लेकर बुधवार की शाम परिजन सीएम आवास जाने की कोशिश करने लगे। रास्ते में पुलिस ने परिजनों को रोक लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में बैठाया गया है।

इधर, बड़हलगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के सुकरिल्ला, इस्लाम, कालो उर्फ विशाल और सहबाज के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, हत्या की कोशिश, बलवा, धमकी देने व एससीएसटी की धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों विशाल और सहबाज को गिरफ्तार कर लिया है। शेष नामजद दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोले में मंगलवार की शाम गौतम और उसके पट्टीदार कालो उर्फ विशाल के बच्चों के बीच में खेलने के दौरान ही विवाद हो गया। गौतम इस दौरान पहुंच गए और समझाने लगे। इसी बीच दोनों पक्ष के लोगों में गाली गलौज शुरू हो गई।

इसे भी पढ़े   पति ने काटी नाक,एसपी ऑफिस पहुंची पत्नी ने कहा-नाक के बदले नाक चाहिए

आरोपी बनाए गए इस्लाम आदि भी पहुंच गए और वह कालो के पक्ष से बोलने लगे। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जातिसूचक गालियां दी और मारपीट पर उतारू हो गए। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा लेकर घर पर धावा बोल दिया और परिजनों से मारपीट करने लगे।

गौतम के सिर पर चोट लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। तब तक आसपास के लोग भी शोर सुनकर पहुंच गए थे और बीच बचाव करने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल गौतम को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।

बुधवार दोपहर तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय गौतम की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत के बाद नाराज परिजन सीएम आवास पर शव लेकर जाने लगे। वहां पर सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने पकड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गौतम के भाई डोला की तहरीर पर केस दर्ज कर दो आरोपियों विशाल व सहबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दो पट्टीदारों के बीच आपस में विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से गांव के कुछ अन्य लोग भी आ गए थे। मारपीट में युवक की चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़े   साइबर अपराध पर सख्ती: पुलिस आयुक्त ने दिए ठोस निर्देश

एफआईआर कॉपी मिलने की वजह से परिजनों में था गुस्सा
बड़हलगंज के सिधुआपार के लक्ष्मीपुर टोला में बच्चों के विवाद में गौतम को गंभीर चोट आने के बाद भाई ने तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर पर केस भी दर्ज कर लिया था, लेकिन परिजन इलाज के लिए गौतम को लेकर लखनऊ चले गए थे।

इसी बीच उसकी मौत हो गई और परिजन केस दर्ज न होने का आरोप लगाते हुए सीएम आवास की ओर जाने लगे। इसकी जानकारी होने के बाद बड़हलगंज पुलिस ने परिजनों से संपर्क भी साधा और केस दर्ज होने के साथ ही दो लोगों के गिरफ्तारी की जानकारी दी, लेकिन तब तक परिजनों की नाराजगी काफी बढ़ गई थी।

जानकारी के मुताबिक, परिजनों को यह पता चला था कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लखनऊ चले गए हैं, इस वजह से वहीं पर वह सरकारी आवास की ओर जाने लगे थे। इधर, लखनऊ में हंगामा के बाद बड़हलगंज पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

बच्चों का विवाद बहाना

बड़हलगंज में मारपीट के दौरान गौतम की मौत के मामले में बच्चों का विवाद बहाना था। छेड़खानी के मामले में मुकदमे पुराने केस में सुलह समझौते को लेकर असल विवाद था, जिसमें घटना हुई है। हालांकि पुलिस का इससे इंकार है। उसका कहना है कि यह मामला काफी पुराना है जिसमें आरोपी के कार्रवाई की जा चुकी है।

गांव में बढ़ाई गई पुलिस की गश्त
घटना के बाद से ही सिधुआपार गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। घटना में आरोपी बनाए गए लोगों का घर भी गौतम के घर के पास ही है, इस वजह से पुलिस सतर्क है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम गैर जनपद रिश्तेदारों के घर भी रवाना कर दी गई है। मामला दो जातियों के बीच होने की वजह से पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *