लखनऊ : मां ने प्रेमी संग मिलकर बेटी को मार डाला, पति पर मढ़ा आरोप
लखनऊ (जनवार्ता)। लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में एक मां द्वारा अपनी छह वर्षीय बेटी की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खंदारी बाजार में रहने वाली रोशनी खान ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर मासूम सोना की गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात को छिपाने के लिए अपने पति शाहरूख पर आरोप लगा दिया। पुलिस की जांच में जब सच्चाई सामने आई, तो अधिकारी भी स्तब्ध रह गए।
घटना की शुरुआत सोमवार तड़के हुई, जब रोशनी ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सोना का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमें कीड़े लग चुके थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी मौत हाल ही में नहीं, बल्कि काफी पहले हो चुकी थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने रोशनी की तहरीर पर शाहरूख के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
जांच जब आगे बढ़ी, तो पुलिस ने शाहरूख की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जांच की, जिसमें किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि का संकेत नहीं मिला। वहीं, रोशनी के बयानों में बार-बार विरोधाभास सामने आया। संदेह गहराने पर जब पुलिस ने रोशनी और उसके प्रेमी उदित से सख्ती से अलग-अलग पूछताछ की, तो उदित टूट गया और उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।
उदित ने बताया कि रविवार की रात उसने और रोशनी ने मिलकर मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या की थी। हत्या के बाद दोनों ने उसी कमरे में बैठकर शराब पार्टी की और शव को वहीं पड़ा रहने दिया। अगली सुबह रोशनी ने पति पर झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिससे लगे कि हत्या उसी रात हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी इस तथ्य की पुष्टि कर दी कि बच्ची की मौत करीब 36 घंटे पहले हो चुकी थी। शव पर गले, मुंह, नाक और छाती पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव का विसरा सुरक्षित रखा है।
पूछताछ में रोशनी ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।
जांच में यह भी सामने आया कि रोशनी का अतीत विवादों से भरा हुआ है। वह पति शाहरूख से लंबे समय से विवाद में थी और उसके परिवार के कई सदस्यों—सास, जेठ और ननदों—के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भिजवा चुकी थी। क्लबों में डांस करने के दौरान उसकी मुलाकात उदित से हुई, जिससे नजदीकी बढ़ती गई। मई में उसने शाहरूख को घर से निकाल दिया और चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में उदित के साथ रहने लगी।
शाहरूख ने पुलिस को बताया कि यह फ्लैट उसकी मां की संपत्ति का हिस्सा है, जिसे लेकर रोशनी की नीयत शुरू से ही संदिग्ध थी। पुलिस का मानना है कि रोशनी किसी भी हाल में शाहरूख को जेल भिजवाना चाहती थी और उसी साजिश के तहत उसने मासूम बेटी की बलि चढ़ा दी।
फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करती है, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर देने वाली है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।