चोलापुर : कच्ची दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

चोलापुर : कच्ची दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

खेत जा रहे थे पौध लेकर

वाराणसी (जनवार्ता)। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत भैठौली गांव में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय अरविंद कुमार और 16 वर्षीय अंकित कुमार, पुत्रगण संतोष कुमार, धान की रोपाई के लिए पौधा लेकर मोटरसाइकिल से खेत की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक कच्ची दीवार उन पर गिर पड़ी।

यह कच्ची दीवार दिलीप कुमार पुत्र तेजू राम के पुराने मकान की थी, जो बारिश के कारण पहले से ही जर्जर हो चुकी थी। जैसे ही दोनों भाई मकान के पास से गुज़रे, अचानक पूरी दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई। दीवार के मलबे में दबे दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही चोलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

ग्रामीणों में हादसे को लेकर गहरा शोक व्याप्त है। बताया जा रहा है कि मृतक भाई परिवार के इकलौते बेटे थे और खेती-बाड़ी में अपने पिता का हाथ बंटाते थे। लगातार बारिश के कारण गांव के कई कच्चे मकानों और दीवारों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े   गाजीपुर : बाइक पुलिया से टकराई , अधेड़ की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *