छह मंजिला इमारत से सटे दुकान धंसी, दुकानदारों में दहशत
निर्माण को लेकर पहले ही जताई गई थी आपत्ति, निगम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले लोगों के लिए सतर्कता जरूरी है, क्योंकि चितरंजन पार्क के समीप एक बड़ी घटना का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार को यहां स्थित एक छह मंजिला इमारत से सटे कराची फुट वियर दुकान अचानक करीब आधा इंच जमीन में धंस गई। जिससे आस-पास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश फैल गया। जबकि पीड़ित दुकानदार चुप्पी साधे रहे।
स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही छः इमारत निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। परिणामस्वरूप, आसपास की कई दुकानों की दीवारों और छतों में दरारें आ गई हैं, कुछ हिस्सों में ज़मीन भी धंसने लगी है।
इस गंभीर स्थिति को लेकर जनवार्ता टीम ने वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के एक जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।