प्रधान पति ने भाड़े के बदमाशों को लेकर विधवा के घर पर किया हमला
रस्ते के विवाद में तीन पुत्रों को मारपीट कर किया घायल
जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में रास्ते के विवाद को लेकर प्रधान पति ने विधवा के तीन बेटों को अपने साथियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की सूचना पर पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
उक्त गांव निवासी पीड़िता किसमत्ती पत्नी स्व. रमाशंकर पासी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके मकान के सामने प्रधान पति द्वारा इण्टर लॉकिंग रास्ता बनाया जा रहा है। जिसमें उसकी जमीन पर लगे हैण्डपम्प को उखाड़ने का प्रयास किया गया, जबकि पूर्व में उक्त रास्ते के निर्माण होने पर नाली निर्माण कराने के लिए पंचायत में समझौता हुआ था। लेकिन प्रधान द्वारा नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
रास्ता निर्माण का विरोध करने और पुलिस को बुलाने पर नाराज प्रधान पति ने दूसरे गांव के 12 से 15 अपने दबंग साथियों को बुलाकर देर रात घर पर हमला कर दिया। जिसमें उसके साथियों ने पीड़िता और उसके तीन बेटों को लाठी डंडा से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।