गंडक नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,
छपरा (जनवार्ता)| बिहार के छपरा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग गंडक नदी के किनारे स्नान करने गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाने के दौरान अचानक एक युवक गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने की कोशिश में दो अन्य सदस्य भी डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान राजेश कुमार (28), सीमा देवी (24) और दीपक कुमार (18) के रूप में हुई है, जो सभी आपस में भाई-बहन थे और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। तीन अर्थियां एक साथ उठने से हर आंख नम हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
छपरा के एसडीओ ने मीडिया को बताया कि प्रशासन पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया में जुटा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मानसून के मौसम में नदी में स्नान करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें।