महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी (जनवार्ता)। शिवपुर थाना क्षेत्र के चमाव इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका अंजली मिश्रा (32 वर्ष) ने बीती रात लगभग 12:30 बजे अपने आवास पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उनके पति आशीष मिश्रा ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही तरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विशाल सिंह, कांस्टेबल बलराम वर्मा और फैंटम-57 टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि महिला को फंदे से लटका देख पति ने तत्काल उसे नीचे उतारा और फिर पुलिस को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक की लहर है, वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।