वाराणसी में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
हाल ही में किराये पर रहने आया था परिवार
वाराणसी (जनवार्ता )। थाना कैंट क्षेत्र के पार्वती नगर कॉलोनी, टकपुर में गुरुवार एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय उपेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार उपेंद्र सिंह 13 जुलाई को अपने परिवार सहित हाल ही में उक्त कॉलोनी में किराए पर रहने आए थे। गुरुवार जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे, उसी दौरान उन्होंने रसोईघर में फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
मृतक की पत्नी प्रीति सिंह अजय विहार कॉलोनी स्थित निफ्ट गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। दोनों की शादी को 15 वर्ष हो चुके थे और उन्हें दो बच्चे हैं—14 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बेटी।
परिवार मूल रूप से लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर का निवासी है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।