पिता की लाइसेंसी राइफल से युवक ने खुद को मारी गोली, मौत
पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पुत्र की आत्महत्या से गांव में शोक की लहर
चंदौली (जनवार्ता)। जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पचखरी गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान रह चुके रमेश यादव के 34 वर्षीय पुत्र संदीप यादव ने मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने ही घर के बरामदे में पिता की लाइसेंसी रायफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े लेकिन तब तक संदीप की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति और क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस को मौके से रायफल और एक खोखा बरामद हुआ है। अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। रायफल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
परिजनों के मुताबिक, संदीप पिछले कुछ वर्षों से मानसिक तनाव और वैवाहिक विवाद से परेशान था। उसकी पत्नी पिछले कुछ सालों से अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ वाराणसी में किराये के मकान में रह रही थी। संदीप अपने पिता द्वारा संचालित निजी विद्यालय के संचालन में सहयोग करता था और अधिकतर समय घर पर ही रहता था।
संदीप यादव के पिता रमेश यादव जनपद के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। वह ग्राम पंचायत जोगवा दुबौलिया के पूर्व प्रधान और जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने अपने गांव में एक विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया है। संदीप और उसका बड़ा भाई प्रदीप इसी विद्यालय से जुड़े थे।
घटना की खबर से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और समाजसेवी परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। घर में कोहराम मचा हुआ है, और परिजन गहरे सदमे में हैं।