एक महीने में 10 फीसदी सस्ता हुआ क्रूड ऑयल,क्या कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम ?अपने शहर का भाव

एक महीने में 10 फीसदी सस्ता हुआ क्रूड ऑयल,क्या कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम ?अपने शहर का भाव
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट का असर घरेलू बाजार पर फिलहाल मिलता नहीं दिख रहा है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है। क्रूड के भाव में बीते एक महीने में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। क्रूड के भाव 83 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंड क्रूड ऑयल 83।31 डॉलर प्रति बैरल, वहीं डब्लूटीआई क्रूड 78।48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने और डिमांड के साथ अमेरिकी तेल के प्रोडक्शन में इजाफा होने के चलते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगर भारत में पेट्रोल-डीजल की बात करें तो फिलहाल राहत की उम्मीद कम है। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इस कटौती के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आइए जाने देश के बड़े शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत।

बड़े शहरों का हाल
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपये/लीटर और डीजल 87.66 रुपये/लीटर।
मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपये/लीटर और डीजल 92.13 रुपये/लीटर।
कोलकाता में पेट्रोल 103.93 रुपये/लीटर और डीजल 90.74 रुपये/लीटर।
चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये/लीटर।
बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये/लीटर और डीजल 85.92 रुपये/लीटर।
नोएडा में पेट्रोल 94.रुपये/लीटर और डीजल 87.94 रुपये/लीटर।
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपये/लीटर और डीजल 88.03 रुपये/लीटर

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको SMS भेजना होगा। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट जानने के लिए आप इंडियन ऑयल के लिए RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेजें। BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजें और HPCL के लिए HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजे। थोड़ी देर में SMS के जरिए आपको अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का भाव भेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   Sunil Gavaskar ने Sarfaraz Khan को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं को लताड़ा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *