बिजली के तार के शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों रुपए का सामान जलकर राख

बिजली के तार के शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों रुपए का सामान जलकर राख
ख़बर को शेयर करे

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गंगा पुर गांव में सोमवार के भोर बिजली के शार्ट सर्किट से कच्चे मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार संदीप शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी गंगा पुर। कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ शो रहे थे। सोमवार के भोर करीब 3 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। कुछ समझ पाते । इतने में मकान में रखा लाखों का सामना धूं धूं कर जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि। पंखा, टीबी, डेली युज की सामग्री जलकर खाक हो गया है।किसी तरह लगे आग से दम्पत्ति बाहर निकलकर जान बचाई। वहीं राजस्व विभाग आगजनी से हुई क्षतिपूर्ति देने को लेकर मूंह मोड़ता आ रहा है। फसल के आगजनी को लेकर व मकान के आगजनी को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल मुआयना के लिए पहुंचे भी नहीं। जनता द्बारा इस संबंध में लेखपालों से सम्पर्क करके पर लेखपाल झिल्लाकर बोलते हैं कि क्या हमने आग लगाई है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   शिंदे और BJP के बीच सरकार बनाने पर मंथन,शिंदे को डिप्टी CM और 13 मंत्री पदों का ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *