करधना तालाब में उतराता मिला महिला की शव, सिर और चेहरे पर मिले चोटों के निशान;जांच में जुटी पुलिस
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना स्थित तालाब में सोमवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पानी में शव उतराता देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। जांच में महिला के सिर, चेहरे और शरीर पर चोटों के गंभीर निशान मिले। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी भारी वस्तु, जैसे पत्थर या ईंट से महिला के चेहरे को क्षत-विक्षत किया गया है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया गया कि वह 2-3 दिन पुराना है। इस वजह से खून सूख चुका था और शव से दुर्गंध आने लगी थी।
ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस मौके पर पहुंची
तालाब के किनारे कूड़ा फेंकने गए एक युवक ने सबसे पहले शव देखा। उसने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास इकट्ठा हो गए। इसके बाद मामले की सूचना मिर्जामुराद थाने को दी गई।
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी और पुलिस बल ने शव को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए शरीर पर मौजूद निशानों की जांच की और शव की तस्वीरें सोशल मीडिया और अन्य ग्रुप्स में साझा की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त और घटना की जांच में जुटी है।
महिला के शव की ऐसी हालत देखकर ग्रामीणों में डर और आक्रोश है। लोग इसे हत्या का मामला मान रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत थाने में संपर्क करें।
पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त और घटना के पीछे की वजह पता करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।