अष्टमी पर मां अन्नपूर्णा के दरबार में लगाई भक्तो ने हाजिरी

अष्टमी पर मां अन्नपूर्णा के दरबार में लगाई भक्तो ने हाजिरी

वाराणसी (जनवार्ता)। विश्वनाथ गली स्थित माता नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं ने महागौरी अन्नपूर्णा के दरबार में दर्शन पूजन किया। इस दौरान
मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओ के लिए दर्शन शुरू हुआ। जहाँ कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर श्रद्धालु दर्शन करते रहें। वही, मंदिर प्रांगण के चारो ओर से मां के जयकारे से गूँजता रहा। मन्दिर महंत शंकर पुरी की देखरेख में भगवती का पंचामृत स्नान,नूतन वस्त्र और आभूषण धारण कराने के बाद मंगला आरती की गई।
आरती पश्चात मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से दर्शन पूजन किया।

rajeshswari

महंत शंकरपुरी ने कहा की हर रूप में शक्ति को पूजा जाता हैं। जो अष्ट्मी को माता का गौरी रूप में दर्शन होता हैं। इस लिए महिलाये फेरी लगाती हैं और माँ सबकी सारी मनोकामना पूर्ण करती हैं। भीड़ को देखते हुये अस्थाई सीढ़ी बनाई गई। जो प्रवेश द्वार से सीढ़ी क़े रास्ते दरबार में पहुंच कर दर्शन पूजन चलता रहा।
भक्तों की कतार देर रात तक चलती रही। जो सयन आरती के बाद मंदिर का पट बंद हुआ।

इसे भी पढ़े   29 साल बड़ा प्रेमी,करोड़ों की रकम और तीन फर्जी दस्तखत..दगाबाज प्रेमिका की दास्तां
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *