सज-धजकर तैयार हुआ विंध्य धाम

सज-धजकर तैयार हुआ विंध्य धाम

आज मध्य रात्रि से शुरू हो रहे नवरात्र मेला के लिए विंध्य धाम सज धज कर तैयार हो गया है। परिक्रमा पथ के मुख्य गेट को विदेशी फूलों से सजाया गया है। फ़ूलों से आकर्षक ढंग से जय माता दी लिखा गया है।  मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाइट एवं चुनरी से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए बैरीकेडिंग लगाई गई है और उसको लाल कपड़े से ढका गया है।

दर्शन पूजन का दौर भी चल रहा है। रात  बारह बजे मां का कपाट बंद होगा। मंगला आरती श्रृंगार के उपरांत आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया जायेगा। 

नवरात्रि के प्रथम दिन दर्शन पूजन मां के जयकारे के साथ नवरात्र मेला शुरू हो जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस बल तैनात किया गया है। 

बता दें कि विंध्य कॉरिडोर की भव्यता के बीच शारदीय नवरात्र में माता विंध्यवासिनी का दरबार रंग-बिरंगे फूलों के अलावा थाईलैंड के आर्किड फूलों से सजाया गया है। फूलों के रंग और सुगंध श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होंगे। चेन्नई, देहरादून, बंगलुरू और कोलकाता से फूलों के साथ आए कारीगर सजावट की तैयारियों में जुटे हैं। कोलकाता से रंग-बिरंगे गेंदा व सन फ्लावर से मंदिर को सजाया जा रहा है। 

वहीं बंगलुरू के गुलाब, चेन्नई व देहरादून के हर्नीसन के अलावा दिल्ली के स्टार व लिल्ली के फूलों से मां विंध्यवासिनी मंदिर का प्रमुख गेट तैयार किया जाएगा। विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बीच शारदीय नवरात्र मेले को लेकर तीन लाख नारियल की खेप मंगाई गई है। पिछले दिनों से अब तक विंध्याचल में दस ट्रक नारियल मंगाई जा चुकी है। ट्रक में छह सौ बोरियां मौजूद रहती हैं। प्रत्येक बोरी में 50 नारियल रहते हैं।

इसे भी पढ़े   कर्मचारी की घिनौनी हरकत,खाने के पैकेट में थूकने का वीडियो वायरल- FIR दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *